Learning Through Experience..

There comes a time when mere ideas don’t suffice, you ought to get on the ground and face realities. You feel serious inclination to do things. Your perspectives change as you explore. Your prejudices get smashed up and horizons are widened..

Tuesday 17 September 2013

                              वो शाम

मंद-मंद बयार बह रही थी, चंद बारिश की बूंदों को अपने अन्दर सम्मलित किये। 
एक हाथ में चाय का प्याला लिए, पहुँच गये हम इस मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाने।
हवा के ये झोंके हमारे बदन को स्पर्श कर, हमें हमारे अस्तितित्व का एहसास दिला रहे थे।
और हम अपनी दोनों बाहें खोल इस संपूर्ण एहसास को अपने अन्दर बटोर लेना चाहते थे,
यह जानते हुए कि हमारा ये वजूद भौतिक तो है परन्तु वास्तविक नहीं।
वास्तविकता की खोज हमें पहुँचा गयी उन बीते लम्हों में जो थे तो सुखद, पर थे बस छलावे।
होठों पर एक चिर-परिचित मुस्कान आ गयी, शायद बेबसता की निशानी रही होगी।
और तभी बारिश की एक अदनी सी बूँद हमें वर्तमान से अवगत करा गयी।
प्रश्न फिर वही था "मैं कौन हूँ ? "।
सूर्य-पृथ्वी के संगम का वह अविस्मरनीय दृश्य हमारे मानस पटल पर एक छाप छोर गया था।

 





No comments:

Post a Comment